पंखा, बल्ब और टीवी चलाने के लिए कितने वॉट का पैनल और कितने का खर्च आएगा?
Email:info@genusinnovation.com+91 9667123456

पंखा, बल्ब और टीवी चलाने के लिए कितने वॉट का पैनल और कितने का खर्च आएगा?

-बल्ब-और-टीवी-चलाने-के-लिए-कितने-वाट-का-पैनल.jpg

पंखा, बल्ब और टीवी हर घर की दैनिक जरूरते हैं। आपका घर छोटा है या बड़ा, यह कुछ बुनियादी चीजें आपके घर का हिस्सा रहती ही हैं और घरों में सबसे अधिक बिजली की खपत भी इन्हीं से होती है। हालांकि सर्दियों में आपको कुछ महीनों के लिए पंखो से राहत मिलती है, किन्तु गर्मियों में इनका इस्तेमाल लगभग पूरा दिन होता है। बिजली की बढ़ती किमतों के चलते यह छोटे उपकरण भी आपकी जेब पर काफी भारी पड़ते हैं।

ऐसे में आपके लिए सोलर सिस्टम लगवाना सबसे बेहतर विकल्प है। इससे आपकी बिजली विभाग पर निर्भरता कम हो जाएगी। अब एक सवाल जो हर एक व्यक्ति के मन में आता है कि पंखा, बल्ब और टीवी चलाने के लिए कितने वॉट का सोलर पैनल लगवाना चाहिए? बेफिक्र रहिए इस लेख में हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे।

सबसे पहले आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि सोलर पैनल कितने प्रकार के हैं। आमतौर पर 2 प्रकार के सोलर पैनल अधिक इस्तेमाल में आते हैं। ऑन ग्रिड इंटर-टाईड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर पावर सिस्टम।

सोलर सिस्टम के प्रकार

ऑन ग्रिड इंडर टाईड सोलर सिस्टम ऐसे क्षेत्रों के लिए उत्तम विकल्प है, जहां बिजली कट की समस्या बहुत कम है। इसकी मदद से आप खुद बिजली बनाकर, उसे बिजली बोर्ड को वापस भेज सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी बिजली खपत कम होगी, बल्कि माह अंत में आने वाला बिजली का बिल भी कम आएगा।

Also Read: अपने नए घर में सोलर पैनल लगवाने से पहले क्या करें

जबकि ऑफ ग्रिड सोलर पावर सिस्टम उन क्षेत्रों के लिए सही रहता है, जहां बिजली जाने की समस्या अधिक होती है। इसमें सोलर पैनल के साथ सोलर इनवर्टर और बैटरियां लगाई जाती हैं। इन बैटरियों में स्टोर होने वाली बिजली से आप घर के उपकरण चला सकते हैं।

Also Read: Major Differences between On-Grid and Off-Grid Solar System

घर के लिए कितने वॉट का सोलर पैनल सही है

यदि आप भी इस बात से परेशान हैं कि आपको घर के लिए कितने वॉट का सोलर पैनल लगवाना चाहिए, तो उसके लिए जरूरी है कि आप पहले यह निर्धारित करें कि आपको घर के कितने उपकरण कितने समय के लिए इस्तेमाल करने हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 1100 वॉट से लेकर 5000 वॉट तक का सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

Also Read: सोलर पैनल के लिए आसान ऋण सुविधा

पंखे व बल्ब चलाने के लिए कितने वॉट का सोलर पैनल लगवाएं

मान लीजिए कि हम 15 वॉट के चार बल्ब और 60 वॉट का एक पंखा चलाना चाहते हैं और हमें यह बल्ब और पंखा प्रतिदिन 4 घंटे के लिए उपयोग करने हैं, तो इसकी गणना कुछ इस प्रकार रहेगी।

  • कुल = (4 बल्ब x 15W) + 60W = 120 वॉट।
  • यह हमारी दैनिक बिजली की आवश्यकता है जो हम सोलर पैनल से चाहते हैं
  • अब चुंकि हमें सोलर पैनल से 4 घंटे तक की बिजली आपूर्ति चाहिए
  • इसलिए 120 वॉट को 4 घंटो से गुणा करें
  • 120 वॉट x 4 घंटे = 480 वॉट घंटे प्रति दिन
  • अब हम रोजाना 4 घंटो में 480 वॉट बिजली का इस्तेमाल करेंगे। मान लीजिए कि हर दिन धूप 6 घंटे रहती है, तो 480 वॉट को 6 से विभाजित कर दें।
  • इससे हमें अपने बिजली उपकरणों के लिए प्रति घंटा कितने वॉट बिजली की जरूरत है, उसका पता चल जाएगा
  • प्रति घंटा = 480 वॉट/ 6 घंटे = 80 वॉट प्रति घंटा
  • मतलब आपको 80 वॉट का सोलर पैनल चाहिए

इसी तरह आप अपनी जरूरत के अनुसार घंटो और उपकरणों की गिनती में बदलाव करके अपने लिए उपयुक्त क्षमता वाले सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं। आशा है कि अब बल्ब या पंखा चलाने के लिए कितने वॉट का सोलर पैनल की जरूरत पढ़ेगी? जैसे आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा।

Also Read: सोलर चोरी रोकने में कारगर हैं ये कदम

टीवी चलाने के लिए कितने वॉट का सोलर पैनल जरूरी है

टीवी चलाने के लिए सोलर पैनल का चयन टीवी की क्षमता पर निर्भर करता है। आमतौर पर घरों में लगाई जाने वाली एल.सी.डी के लिए 150 वॉट की जरूरत होती है। लेकिन अगर आपके पास बड़ा प्लाज़मा टीवी है तो सोलर पैनल की क्षमता भी उसी के अनुसार होनी जरूरी है।

Innovative Power Solutions for Everyone